रेबीज का कोई इलाज नहीं है अगर किसी को रेबीज हो गए तो उसका मरना तय है। लेकिन सबसे दुखद बात यह है कि इस बीमारी में इंसान बहुत तड़प कर मरता है । रेबीज का वायरस उसे हाइड्रोफोबिक कर देता है वह पागल हो जाता है पानी देखकर भागता है और उसके ब्लड सिरम और लार में भी रेबीज के वायरस होते हैं
अगर उस इंसान का दांत या नाखून किसी को लग जाए तो उसे भी रेबीज होने की संभावना बढ़ जाती है। और आप अपने परिजनों को चुपचाप एक दर्दनाक मौत देखने के अलावा कुछ नहीं कर सकते इसीलिए अगर आपको कुत्ता बिल्ली सियार का पंजा या दांत लग जाए तब आप तुरंत किसी अस्पताल में जाकर एंटी रेबीज टीका लगवा लीजिए क्योंकि अगर अपने लापरवाही की तो यह बहुत बड़ी जानलेवा हो सकती है