एक पिता जिसने अपनी बेटी को खूब प्यार से पाला, पढ़ाया, लिखाया उसकी सभी इच्छाएं पूरी की और एक दिन उसे गोलियों से भून दिया... क्या ऐसे ही कोई बाप अपनी बेटी को गोली मार देगा? खबरोज के अनुशार इसके पीछे है लव जेहाद यानी दोषी जेहादी है... परन्तु हमारा मानना है दोषी वही पिता है... लेकिन दोषी इसलिए नहीं कि उसने गोली मारी बल्कि उसका दोष कुछ और ही है
आपने एक बेटी पैदा की उसे खूब अच्छे से पाला और एक दिन वो जेहादी के लिए आपको पराया कर देती है फिर उसे आप गोली मार देते हो... यदि इसी बाप ने अपनी बेटी के पालन पोषण में धर्म ज्ञान और संस्कार डाले होते तो क्या बेटी एक जेहादी की शिकार बनती? इसलिए दोषी बाप ही है जिसने अपनी बेटी को धर्म ज्ञान और संस्कार नहीं दिया.... बाकी कुछ लोगों का मानना है कि इनके अपनी बेटी को मारकर कम से कम 4 - 5 नए जेहादी तो पैदा होने से रोक ही लिए