RUSSIA ने INDIA को अगली पीढ़ी का S-500 डिफेंस सिस्टम साथ में मिलकर बनाने का प्रस्ताव दिया है.S-500 डिफेंस सिस्टम और अधिक शक्तिशाली, तेज़ और हाइपरसोनिक खतरों को 600 किमी दूर तक निपटने में सक्षम होगा.
2021 में सफक परीक्षण किया गया था जिसमे S-500 सिस्टम, सात किमी प्रति सेकंड की रफ्तार से उड़ने वाली मिसाइलों को भी रोक सकता है.यह सराहनीय कदम भारत-रूस रक्षा संबंधों को और मज़बूत करेगा. इस पार्टनरशिप से पाकिस्तान और चीन की नींद हराम है.