जैसे कि ये फोटो देखिए ये गुजरात के साणंद में सेमीकंडक्टर चिप का सैंपल तैयार हो गया है। प्लांट बन चुका है ट्रायल सफल हो चुका है। भारत में पहली बार इसका प्रोडक्शन इस साल के अंत तक में शुरू हो जाएगा और एक प्लांट गुजरात के धोलेरा में बन रहा है टाटा का पर जैसे ही ऐसी कोई न्यूज आप देखोगे तो उस न्यूज की कॉमेंट में आधे से ज्यादा मोदी विरोधी बिना दिमाग लगाए आपको कॉमेंट करते दिख जाएंगे जैशे के " झूठ है ये , अफवा है, फेंक रहे हैं 😂😂😂😂😂
बेचारे खुद दिमाग लगा के गुगल में चेक भी नहीं कर सकते के सच में प्लांट बना है के नहीं ? सच में ऐसी चिप भारत में बनने वाली है के नहीं । क्योंकि उनके हिसाब से तो भारत में ये सब हो ही नहीं सकता , भारत इतना शशक्त है ही नहीं । नकारात्मकता उनके दिमाग पे इस तरह हावी हो गई है के वो भारत का अच्छा सोच ही नहीं सकते , वो अबतक वो पाकिस्तान परमाणु मार देगा तो ? ऐसी सोच से डरने वाला भारत ही सोच रहे हैं सच में ऐसी कॉमेंट करने वालो पे बड़ी दया आती है।
अभी टैरिफ वार में ही देखिए आपको कई मिल जाएंगे जो कहेंगे मोदी गलत कर रहा है उसे ट्रंप को बात मान लेनी चाहिए । उनके हिसाब से मोदी जो भी करेगा वो गलत ही होगा और उसके सामने वाला ही सही होगा