ऑपरेशन सिंदूर कोई साधारण कार्यवाही नहीं है... PM मोदी जवानों से उस आदमपुर एयरबेस पर जाकर मिले जिसपर पाकिस्तान ने हमले का दावा किया था, जवानों से बात की उनका हौसला बढ़ाया और गूंज उठा "भारत माता की जय"
PM मोदी जवानों से :
"आप लोग इतने दिन से सोच रहे होंगे,इतने हथियार रखें हैं हमारे पास, हम रोज नए नए हथियार बना रहे हैं, सीख रहे हैं,लेकिन पता नहीं ये हथियार कब काम आएगा,इसबार आपलोगों को मौका मिल ही गया, हथियार का उपयोग करने का,आपलोगों दुश्मन पर हथियारों का सटीक उपयोग किया है।"