ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के एयर डिफेंस सिस्टम दीवार की तरह खड़ा रहा इसे पाकिस्तान के लिए भेदना नामुमकिन था। ऑपरेशन एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि पाकिस्तान ने चीन के एयर टू एयर मिसाइल PL 15 का इस्तेमाल किया था. ये मिसाइल अपना टारगेट मिस कर गया. आप मिसाइल के टुकड़े देख सकते है ये अब हमारे पास है .
ये ब्यान के बाद एक चीज़ साफ़ है इस तनाव में केवल पाकिस्तान नहीं बल्कि चीन के हथियारों की भी हवा निकल गई है। लोग जो देख पा रहे हैं केवल उसके अनुसार प्रतिक्रिया दे रहे है लेकिन इस ऑपरेशन सिंदूर के कई साइडइफेक्ट जल्द ही देखने मिलेंगे..
फाइल तस्वीर ( मिसाइल )