सुनने में आ रहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने जन औषधि सेंटर्स को बंद करने का काम शुरू कर दिया है। अब सोचिए जो जन औषधि केंद्र जनता को बिल्कुल कम दामों पर जरूरी औषधियां उपलब्ध करवा रहे है उन्हें बंद करवाने से किसका नुकसान होगा आए .... फायदा किसका?
चुनावों में वोट देने का जो निर्णय होता है वो कैसे आपके जीवन को प्रभावित करता है वो इस छोटे से कारनामे से आप समझ सकते है। आप छोटी सी लालच या जातिवाद या किसी भी कारणवश यदि गलत बात करते हैं तो उसका दुष्परिणाम तो आपको ही भुगतना पड़ता है, अब कर्नाटक वालों को ही देखलो..