ये भारत है, ये बहुत की कानून व्यवस्था है ... और यहां कहा जाता है बेटी बढ़ाओ, बेटी पढ़ाओ... लेकिन बेटियों की सुरक्षा में सरकार ,प्रशासन से लेकर कोर्ट तक सब पूर्णतः असफल... बलात्कारियों के मानवाधिकारों की यहां अधिक चिंता की जाती है। एक तो जल्दी सजा होती नहीं और सजा हो जाए तो ज़माकत देकर कोर्ट उन्हें विजय जुलुश निकालने का अवसर देते है।
भारत का महान कानून बलात्कार पीड़िता की छाती पर सांप लौटाने और बलात्कारियों को खुश करने के लिए धन्यवाद माननीय गैंगरेप करने वालों को जमानत मिली तो उनका विजय जुलूस निकाला गया। आरोपियों के नाम:- आफताब, मादर साब, समीवुल्ला, मोहम्मद सादिक, शोएब मुल्ला, तौसिप, रियाज । कर्नाटक में 16 महीने पहले इन दरिंदों ने एक लड़की के साथ गैंगरेप किया। जज साहब ने इन्हें जमानत दे दी तो इनका विजय जुलूस निकाला गया