सपा नेता ने हाल ही में अपनी नीचता का परिचय देते हुए महाराणा सांगा का घोर अपमान सदन में खड़े होकर किया मगर दुर्भाग्य की देश के पंगु कानून में अब तक ऐसे दुष्ट व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं को जिस कारण करनी सेना को आगरा में प्रदर्शन करना पड़ा और पुलिस को दुरात्मा सपा नेता पर कार्यवाही का अल्टीमेटम देना पड़ा..
देश का कानून पक्षपाती है और यही कारण है कि अब तक सपा नेता पर राणा सांगा के अपमान के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई, वही यदि कोई बाबासाहेब पर कुछ बोल देता तो अब तक वो जेल में होता, कोई किसी अन्य मजहब की प्रतिष्ठित हस्ती पर टिप्पणी कर देता तो प्रशासन एक टांग पर नाचते हुए कार्यवाही करता। लेकिन दुर्भाग्य की हिंदू सहिष्णु है इसलिए प्रशासन उन्हें सीरियस नहीं लेता। वैसे यदि किसी मामले में इतनी भीड़ जेहादियों की इकट्ठी होती तो नजारा कुछ और होता। आशा है अल्टीमेटम एमके अनुरूप प्रशासन सपा नेता पर कार्यवाही करेगा 🙏