कांवडियों के लिए इन महिला पत्रकार का ये प्रयास सराहनीय है प्रशंसनीय है न केवल झूठे नाम से होटल का पता किया बल्कि पीछे लगकर कागज निकलवाए और होटल के आपरेटर से फोन पर बात कर चेतावनी भी दी। होटल आपरेटर मुर्तजा अली ने कहा की बोर्ड पर लगे जूठा नाम को हटाया जाएगा ( लेकिन ये मुर्तुजा जूठा नाम का बोर्ड कब हटाएगा वोह उसे और उसका अल्ला को ही मालूम😡)
हिंदुत्ववादी सरकार से लेकर, हिंदुवादी रिपोर्टर, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स लगातार हिंदुओं तक सच पहुंचा रहे हैं यदि इतना सच आगे बढ़ाने के बाद भी हिंदू मूर्खता नहीं छोड़ते तो वो शायद थूंक, मूत के लायक ही है..