इस महिला का अपराध केवल इतना है कि ये हिन्दू है!वक़्फ़ बिल पर प्रदर्शन के नाम पर बंगाल में हिन्दुओं को निशाना बनाया गया। इस्लामी कट्टरपंथियों ने हिन्दुओं के घर, मकान, दुकान लूट लिए।इस हिन्दू महिला का छोटा सा दुकान था, जिसे चलाकर ये अपना घर चलाती थी।लेकिन मुस्लिम कट्टरपंथियों की भीड़ ने इसकी दुकान को तबाह कर दिया, तोड़ फोड़ कर पूरे दुकान को बर्बाद कर दिया।
न कोई पुलिस, न कोई प्रशासन बंगाल में हिन्दुओं की मदद के लिए तैयार है। महाकुंभ पर रोज मौत के आंकड़े गिनने वाला अखिलेश, संविधान की लाल कॉपी हाथ में लेकर हिलाने वाले राहुल और मणिपुर में एक महिला का वीडियो देखकर अन्दर से हिल जाने वाले माननीय...किसी को हिंदुओं का दर्द न दिख रहा है और न ही दिखेगा....हिंदुओं को अपनी रक्षा के लिए खुद ही गंभीरता से सोचना होगा...