भारत अंग्रेजों का गुलाम हुआ क्योंकि भारतीयों की मानसिकता पहले से ही गुलामी वाली रही.. अंग्रेज खुद इस बात से चकित हुए थे कि इतना बड़ा और इतना महान देश इतनी आसानी से गुलाम होकर उनकी झोली में चला गया... दुर्भाग्यपूर्ण है कि ये मानसिकता आज भी जस की तस है
भारत भले ही महान है लेकिन भारतीयों की मानसिकता गुलाम है..