बंगाल में जो हो रहा है और जो धमकियां दी जा रही है वो पूरे देश के एक एक हिंदू के लिए आई ओपनिंग (आँखें खोलने वाला) सच है लेकिन दुर्भाग्य की कुंभकर्ण से भी कहीं गहरी नींद में सोया हिंदू ना कुछ देख का रहा है और न कुछ समझ पा रहा है वो बस वर्तमान में जी रहा है और भविष्य के सपने देख रहा है। हिंदुओं ने यदि अब भी अपनी निद्रा को परास्त कर आंखें नहीं खोली तो कश्मीर, बंगाल जैसा हाल पूरे देश में हो सकता है और उन्हें कोई नहीं बचा पाएगा... न सरकार, न प्रशासन, न कानून, और न ही संविधान.... 👇 ये धमकी नहीं सच है.. वास्तविकता है
बंगाल में BSF के होने के कारण अब माहौल शांत है लेकिन कब तक, आखिर कब तक BSF इन कायर हिंदुओं की सुरक्षा करेगी? मुर्शिदाबाद की एक पीड़िता ने बताया कि उन्हें साफ शब्दों में जेहादी आतंकियों द्वारा धमकी मिल रही है कि " तुम्हारा बाप (BSF) यहां से जाएगा तो हर हिंदू को चुन चुनकर मरेंगे, एक भी बचेगा नहीं"। ये बात बिल्कुल सच है.. क्योंकि जेहादियों का एजेंडा क्लियर है, हिंदुओं को खत्म कर गजवा ए हिंद करना और जैसे ही अवसर मिलेगा ये अपना काम जरूर करेंगे... हिंदू यदि सतर्क और सज्ज न हुए तो परिणाम भयावह होगा