कहनी है एक बात हमें इस देश के पहरेदारों से, संभल के रहना अपने घर में छिपे हुए गद्दारों से । एक बहुत ही छोटे से वीडियो के माध्यम से सुधांशु त्रिवेदी जी ने कांग्रेस और आपकी सच्चाई दुनिया के सामने रखी है अब राष्ट्र प्रेमियों को इसे समझता है या नहीं वह तो उनकी बुद्धिमत्ता और विवेक पर निर्भर करता है
विचार कीजिए कि अब तक देश के बॉर्डर घुसपैठियों के लिए खुले थे और कांग्रेस ने ऐसा गजब का कानून बनाया था कि घुसपैठियों को देश से बाहर निकलना ही नामुमकिन हो जाए। रही बात आप की तो उनके नेता तो सीधे सीधे शहीनबाग के साथ खड़े रहते हैं जहां CAA NRC का विरोध किया जाता है और देश के टुकड़े टुकड़े करने के प्रयास होते हैं। दिल्ली वालों आपका वोट देश के पहरेदारों को या गद्दारों को ये निर्णय आपको करना है