हिंदुओं के धर्मांतरण के लिए अनेकों प्रयास लगातार हो रहे है, मिशनरी, जेहादी सभी अपने अपने तरीके से हिंदुओं के धर्मांतरण में लगे हुए हैं और इस काम को रोकने के लिए कानून सक्षम नहीं है, आखिर कानून कहां कहां देख सकता है। जरूरी है कि हिंदू खुद जागरूक हों, अपने बच्चों, परिजनों सबको जागें करें और सतर्क रहें। देखिए कैसे हॉस्टल्स में बच्चों को वार्डन द्वारा धर्मांतरित करने का प्रयास होता हैं
ये हिंदू बच्चियों की जागरूकता ही है कि इस कांड का भांडा फोड़ हुआ अन्यथा सोचिए ये एक वार्डन कितने बच्चों का धर्मांतरण कर चुकी होती और कोई इसे रोकता भी नहीं। जरूरी है को ये सब जानकारी हमारे बच्चों को हो ताकि वो कुछ गलत देखें तो उसको जानकारी आगे बढ़ाएं
जागरण को खबर 👈क्लिक कर पढ़ें विस्तार से