NCERT की Book में लिखा है कि दो सुल्तान - कुतुबुद्दीन ऐबक और इल्लतुतमिश ने वो मीनार बनवाया था । जिसे आज कुतुब मीनार कहा जाता है। इस पर नीरज अत्रि ने RTI लगाया कि ncert ने इस तथ्य को कहाँ से सत्यापित किया है? सत्यापित करने वाले लोग कौन थे?
इस पर ncert की तरफ से उत्तर आया है कि
- विभाग के पास कोई सत्यापित प्रति उपलब्ध नही है।
- इस पुस्तक को Professor Mrinal Miri ने approve किया था, जो - National Monitoring Committee का हेड था।
🧐मृणाल मीरी शिलांग का एक ईसाई है जिसे कांग्रेस ने 12 सालों तक राज्यसभा में नॉमिनेट किया था कांग्रेस राज के दौरान यह कई मलाईदार पदों पर था और कम्युनिस्ट चर्च के गठजोड़ से इसने भारतीय इतिहास में कई झूठे तथ्य जोड़ें जो आज भी बच्चों को पढ़ाएं जाते हैं जिसका कोई सुबूत किसी के पास नहीं है