पीएम मोदी ने कहा -"मैंने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, मैं भी 'शीशमहल' बना सकता था।"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में झुग्गी वासियों को घर की सौगात दी ।पीएम ने स्वाभिमान अपार्टमेंट्स में बने 1,675 फ्लैट्स का उद्घाटन किया ।
इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैंने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन बीते 10 सालों में 4 करोड़ लोगों का सपना पूरा किया है ।मैं भी 'शीशमहल' बना सकता था लेकिन मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले यही , मेरा सपना था.'अब देखिए , बात सही थी और निशाने पर भी जा लगी । केजरीवाल एण्ड कंपनी कैसे बौखला उठी , देखते ही बनता है ।कोई बात नहीं , कभी सुनने की आदत भी डाल लेनी चाहिए , चुनाव सिर पर है ।