फ़िल्म मेकर लक्ष्मण उटेकर ने छावा से डांस सीक्वेंस हटा दिया है। दरअसल, पिछले दिनों बहुचर्चित फ़िल्म छावा का ट्रेलर आया था तो उसमें विकी कौशल का डांस नंबर दिखलाया गया था। फ़िल्म में विकी संभाजी महाराज के किरदार को 70 एमएम पर रखने वाले है। महाराष्ट्र में ट्रेलर की प्रतिक्रिया में डांस पर कड़ा विरोध जताया था।
राज ठाकरे ने भी आपत्ति दर्ज की और इसे हटाने को कहा। लक्ष्मण ने फ़िल्म से डांस सीक्वेंस हटा दिया है और राज ठाकरे से मिले। ठाकरे ने कहा कि संभाजी महाराज से बड़ा कुछ नहीं है।फ़िल्म 14 फ़रवरी के दिन नजदीकी सिनेमाघरों में पहुंचेगी। ट्रेलर को अच्छा पॉजिटिव रिस्पांस मिला है और दर्शक फ़िल्म की प्रतीक्षा में बैठे है। नो डाउट डांस सीक्वेंस से शेर वाला रौब बढ़ेगा।
डांस नंबर हटाने के बाद लक्ष्मण को अच्छे से समझ बैठ गया होगा कि थोड़ा भी तथ्य इधर-उधर गया होगा तो मुश्किल होगी। खैर संजय लीला बाजीराव पेशवा को आशिकी और नचवा चुके है तब भी विरोध था लेकिन इस बार नृत्य हटवाकर माने है। यही स्पिरिट चाहिए।