महाकुंभ में राजनीतिक गिद्ध टाइप पत्रकार मोबाईल पर विडियो बनाते घूम रहें हैं कि 👉 पुलिस ने प्रसाद में बन रहे भोजन में मिट्टी क्यूं डाली , पुलिस इन्स्पैक्टर पर कार्यवाही करो, बेचारा पुलिस वाला जोकि पिछले 30 दिनों से दिन रात यहां ड्यूटी करके व्यवस्था बनाने में लगा है उसका पक्ष तो जानेगा नही तब वो अपने को निर्दोष कैसे साबित करेगा
आम तौर पर ऐसे एक तरफा विडियो वायरल के आधार पर ही पुलिस के बडे अधिकारी कार्यवाही भी कर देते हैं किन्तु सच्चाई हम बताते है , क्योंकि हमने विषय की पडताल करके लोकल पत्रकार के माध्यम से पूरा मामला जानने का प्रयास किया है। असल में मामला ये है कि 👉कुंभ क्षेत्र में बिना अनुमति किसी को भी कोई भी ज्वलनशील पदार्थ लेकर जाने की मनाही है🚫 👇पढ़िए पूरा आर्टिकल समझिए और किसी भी खबर पर बिना सत्यता जाने प्रतिक्रिया मत दीजिए....
भोजन इत्यादि भंडारा बनाने के लिए अनुमति के साथ साथ सुरक्षित स्थान निश्चित किये गए हैं जहां भंडारे या बिक्री के लिए भोजन बनाया जा सकता है
विडियो में दिखाई देने पुलिस इन्स्पेक्टर ब्रजेश तिवारी , थाना प्रभारी सोरांव हैं जिनकी जिम्मेदारी है कि इसके सेक्टर में कोई भी व्यक्ति बिना सुरक्षा इंतजाम किए आग न जलाए , ताकि कोई दुर्घटना न हो
विडियो में दिखने वाला व्यक्ति बिना अनुमति , कपडे के टैंट के पीछे भोजन बना रहा था , जिसे पुलिस ने मना किया कुंभ मेले में 2 बार इसी तरह के सिलिंडर फटने से कई टैंटों में आग 🔥 लगने की घटना हो चुकी है
आग की घटनाओं को रोकने के लिए व्यवस्था की गई है कि भोजन बनाने का काम टिन शेड में एकांत क्षेत्र में किया जाएगा ये व्यक्ति पुलिस के बार बार मना करने के बाद भी टैंट के पास ही भोजन बना रहा था जिसके कारण पुलिस को यह कार्य करना पडा
किन्तु समाजवादी पार्टी से जुडे लोग झूठी अफवाह फैलाकर यूपी पुलिस , प्रशासन और योगी को बदनाम करने के लिए पूरे मेला क्षेत्र में पत्रकार बने घूम रहें हैं
वीडियो देखिए 👆