सीआईए या ऐसी ही संस्था अपनी शत्रु सरकार को खत्म करने को पांच तरीके पर काम करती है।
🔸उसकी विपक्षी पार्टी को फंड करकर
🔸उस सरकार के मुखिया की हत्या कराकर
🔸उस देश की अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाकर
🔸उस देश की मीडिया को खरीदकर
🔸उस देश मे अराजकता फैलाकर
अब आप यदि वाकई पॉलिटिक्स समझते हैं तो आपको पता है कि इस देश मे विपक्ष को लगातार फंडिंग हो रही है।
👉मोदी की हत्या का प्रयास 2002 से लगातार चल रहा है।
👉भारत की अर्थव्यवस्था पर अडानी के माध्यम से LIC-SBI डूबा बाजार को नुकसान कराने का प्रयास हो चुका है और पप्पू तक के मुंह से ये कहलवाना कि भारत का बाजार सुरक्षित नही है, यहां निवेश न करो.. आप सुन चुके हैं।
👉मीडिया के बारे में क्या कहना, अब तो सोशल मीडिया भी उन्होंने खरीदा हुआ है।
🤷और अब जब चारो करकर देखने के बाद भी जब सरकार नही गिरा पा रहे तो लगातार इस देश मे बंग्लादेश जैसे हालात दोहराने की धमकी आप सुन रहे हैं।
📣न सिर्फ सुन रहे बल्कि आपको जातियों में लड़ाया जा रहा है, अमीरी-गरीबी के नाम पर भड़काया जा रहा है, उत्तर-दक्षिण से लेकर सनातन को खत्म करने की बात आप सुन चुके हैं, किसान-महिला के नाम पर आंदोलन देख चुके हैं, संविधान से लेकर अल्पसंख्यक खतरे में हैं के नाम पर प्रयास लगातार हो रहा है, और भी आप जोड़ सकते हैं।
🧐ये आखरी तरीका है जिससे रिजीम चेंज हो सकता है।
👉इसलिए आपको तय करना है कि जो आप अभी तक भृमित न हुए या जो थोड़े बहुत हुए भी, तो आपको आगे इस्तेमाल होना है या फिर इन लोगों के इस आखरी प्लान को भी ध्वस्त कर देना है।
🤯क्योंकि अब ये लोग आपके दिमाग से खेल रहे हैं। मोदी को तो ये पिछले 23 साल से न हरा पाए, न इनकी औकात है कि ये मोदी को शारीरिक या मानसिक तौर पर "खत्म" कर सकें लेकिन जो इनका प्लान है कि मोदी को नहीं, उनकी छवि, उनकी विश्वसनीयता को खत्म करना है... ये उसी चक्कर मे लगे हैं।
इनके ऐसे बयान जानकर होते हैं ताकि आपके अंदर निराशा भरे।आजकल जैसे ये आपके अंदर निराशा डाल रहे हैं कि सरकार तुम्हारी है पर सिस्टम इनका है।आपको तो इतना सोचना है कि अचानक इन्होंने ये सब कहना शुरू क्यों किया?
सिस्टम तो इनका 2014 से भी था और 2024 तक भी था लेकिन अब क्यों ये ऐसी बात कर रहे हैं?
इसे ही साइक्लोजिकल वारफेयर कहते हैं और पप्पू मोदी को इसमें नही हरा सकता, इसलिए उसके समर्थकों के दिमाग मे ये बातें भर रहा है।