25000 करोड रुपए से ऊपर टैक्स देतीं है अंबानी की कंपनियां और इस टैक्स के अलावा इनकम टैक्स अलग से दिया जाता है।
अब वह अपना कमाया हुआ पैसा खर्च कर रहा है तो आप की क्यों फट रही है। वैसे भी जो रुपया खर्च किया जा रहा है वह किसी न किसी रूप में आम जनता के बीच में ही बंट रहा है और भारतीय जीडीपी को बढ़ा रहा है। अगर अंबानी इस रुपए को अन्य राजनेताओं की तरह चीन, स्विस, या अमेरिका के बैंकों में या फिर अपनी तिजोरियों में बंद करके रख दे तो भारत देश की आम जनता को क्या फायदा होगा?
बस सोशल मीडिया में भेड़चाल की तरह शादी में किये जा रहे खर्च पर उल-जलूल टिप्पणियां की जा रही हैं।
वैसे जनता जनार्दन को मैं यह बताना चाहूंगा कि खर्च किए जाने वाले हर एक रुपए पर पहले 45 पैसे इनकम टैक्स देना पड़ता है।