सहारनपुर वालों ने जिस इमरान मसूद को जिताया उसके भतीजे ने अपनी बेगम के साथ मिलकर वीडियो बनाकर संविधान और नेताओं की सपथ लेने वाली संवैधानिक प्रक्रिया का किया अपमान, लेकिन खास बात ये भी है की इसका विरोध आम जन तो कर रहे हैं लेकिन संविधान बचाने की बात करने वाले इंडी गठबंधन के नेता और उनके चमचे नहीं कर रहे...क्योंकि संविधान का अपमान एक मुसलमान ने किया है।
देखलो कैसे इमरान मसूद के सांसद बनते ही परिजनों ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जब विरोध शुरू हुवाा तो पब्लिक को बेवकूफ बनाने के लिए बोल रहे हैं की हम बस "फन वीडियो" बना रहे थे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना उद्देश्य नहीं था... तो क्या इनके लिए संविधान एक मजाक है..?
Opindia की रिपोर्ट
सहारनपुर से कॉन्ग्रेस के सांसद इमरान मसूद के भतीजे हमजा मसूद द्वारा संविधान का मजाक उड़ाने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में हमजा के साथ एक युवती भी नजर आ रही है। हालाँकि, जब बवाल बढ़ा तो हमजा ने यह कहा कि यह एक फन वीडियो था। हालाँकि, सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ कार्रवाई की माँग उठ रही है।
दरअसल, यह वीडियो बुधवार (3 जुलाई 2024) को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में दिख रहा है कि हमजा मसूद हाथ में संविधान की पुस्तक लेते हुए है। इसके साथ में वो कह रहा है, मैं ह हमजा मसूद, ईश्वर की/अल्लाह की शपथ लेता हूँ कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूँगा।”
यहाँ तक तो ठीक है, लेकिन इसके बाद हमजा मसूद जो कुछ कहता है कि वह संविधान का मजाक उड़ाने वाला है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि जब हमजा मसूद संविधान का मजाक उड़ा रहा होता है, उस समय उसके साथ खड़ी युवती खिलखिलाती रहती है। हमजा कहता है, “मैं ‘कुछ-कुछ करके’ अक्षुण्ण रखूँगा। ये मेरा वचन है। मेरा वचन ही है शासन।”
इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा नेता अजय आलोक ने लिखा, “ये ‘शहज़ादे’ की फ़ौज के फ़िदायीन गुरिल्ले हैं, इनके चचा जो सांसद बने हैं। उन्होंने मोदी जी की बोटिया काटने की बात कही थी, ये संविधान को काट रहे हैं। इनका वचन इनका शासन। अच्छे जा रहे हो। राहुल गाँधी फ़ौज तैयार करो।”
इस वीडियो के वायरल होने के बाद हमजा मसूद ने व्हॉट्सऐप ग्रुप पर कहा कि वह यूँ ही फन वीडियो बना रहा था। उसका उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था। बता दें कि हमजा के अब्बू नौमान मसूद और सांसद इमरान जुड़वाँ भाई हैं। नौमान गंगोह नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन हैं और गंगोह की राजनीति में सक्रिय रहते हैं। हमजा भी नगरपालिका के मौजूदा बोर्ड में सभासद है।
ये वही इमरान मसूद हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बोटी-बोटी करने की धमकी दी थी। यह धमकी उन्होंने एक सभा में दी थी। साल 2014 के चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था, “गुजरात में चार परसेंट मुसलमान हैं। यहाँ 40 परसेंट हैं। नरेंद्र मोदी यहाँ आ जाएँ तो उनकी बोटी-बोटी कर डालेंगे।” इस बयान के बयान उनके खिलाफ FIR करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।