ये अत्यंत चिंताजनक बात है की आज संसद में खड़े होकर एक सांसद चिंता व्यक्त करते हुए बोल रहा है की यदि "पश्चिम बंगाल को आपलोग ठीक दिशा से नहीं देखेंगे तो पश्चिम बंगाल भी बांग्लादेश से जुड़ा हो जाएगा।" तो बंगाल भी एक इस्लामिक राष्ट्र में बदल जाएगा? वैसे हाल ही में कुछ मामलों में शरिया के अनुशार सजा देते हुए वीडियो देखे गए हैं...
यदि ऐसी बातें हैं संसद में खड़ा होकर एक सांसद बोल रहा है तो यह अत्यंत ही गंभीर मामला है इस पर गंभीरता से विचार होना चाहिए