अपनी किस्मत हम वोट डाल कर स्वयं लिख सकते हैं -
कल 25 मई को दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बंगाल, झारखंड, बिहार, जम्मू कश्मीर, और ओडिशा की 58 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है - वैसे तो यह चुनाव आयोग का मूर्खतापूर्ण फैसला है जो कल और 1 जून के चुनाव शनिवार को तय किए हैं जो बहुत से लोग रविवार की छुट्टी जोड़ कर मौज मस्ती के लिए निकल सकते है -
लेकिन फिर भी हम अपील करते है कि वोटिंग के दिन को छुट्टी का दिन न मान कर जिम्मेदारी निभाने का दिन समझें और वोट जरूर करें - मौज मस्ती के लिए जाना है तो सुबह ही वोट डालें और निकल सकते हैं - ईमानदारी से प्रयास किया जाए तो आप सुबह 8 बजे तक वोट डाल कर किसी भी कार्य करने के लिए फ्री हो सकते हैं -
उत्तर प्रदेश और बिहार के मतदाताओं को खास कहना चाहेंगे कि वोट डालने जरूर जाएं - पिछले चरणों में वोटिंग ने निराश किया है - उत्तर प्रदेश वाले क्या वोट न देकर राम मंदिर में भगवान राम के दर्शन के लिए जाने का साहस कर सकेंगे - आपका वोट न देना विपक्ष को वोट देने के बराबर होगा क्योंकि उनके “टुच्चा गिरि” (तुष्टिकरण) वाले वोटर तो जरूर वोट करेंगे -
इतना ध्यान जरूर रहे कि मोदी से डरे हुए घोटालों में फंसे विपक्ष के लोग कह रहे हैं कि “लोकतंत्र और संविधान” बचाने के लिए है ये चुनाव जबकि सत्य यह है कि ऐसे लोगों के हाथ में सत्ता देना अपने अस्तित्व को (खासकर हिंदुओं के अस्तित्व को) दांव पर लगाना होगा - लोकतंत्र और संविधान को बर्बाद किए बिना इंडी गठबंधन अपने कार्यक्रम लागू कर ही नहीं सकता -
मोदी के रहते हुए ही लोकतंत्र, संविधान और देश समझों सुरक्षित हाथों में है -
यदि किसी का वोट उनके शहर में नहीं है, तो जहां है, वहां जाकर वोट डाले चाहे कुछ पैसा और मेहनत ही न क्यों लगे - एक वोट से सही तरीके से जनकल्याण हो सकता है -
“दिल्ली वालों से खास अपील”
आप यदि कुछ लोगों को कहेंगे कि इन घोटालेबाज़ों ने जनता और टैक्सपेयर का पैसा लूटा है तो बहुत से “महान” लोग कहने वाले मिलेंगे, खासकर दिल्ली वाले कि हमारे घर से तो कुछ नहीं छीना किसी ने और टैक्स तो हम देते ही नहीं तो केजरीवाल और अन्य घोटालेबाज़ों ने हमारा क्या लूटा, हमें तो “फ्री बिजली पानी” दिया है - इनके अलावा केजरीवाल ने जो रोहिंग्या और घुसपैठिए फर्जी वोट बनाए वो भी उसी को वोट देंगे -
ऐसे लोगों की वोट उन लोगों पर भारी पड़ेगी जो वोट डालने नहीं जाएंगे और इसलिए दिल्ली वालों से खास अपील है कि वोट जरूर दें -
(सुभाष चन्द्र - मोदी का परिवार)