तेलंगाना के बसारा में हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में हारे कांग्रेस सरपंच उम्मीदवार को एक पुजारी को पीटते और अपशब्द कहते हुए पकड़ा गया।पुजारी गोदावरी आरती देकर लौटे ही थे कि वे वहां खड़े हो गए। हारे हुए कांग्रेस उम्मीदवार ने पुजारी को अपशब्द कहे (वहां मौजूद लोगों के अनुसार उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया) और उन पर अपनी हार का झूठा आरोप लगाते हुए बुरी तरह पीटा। 👇क्लिक कर देखिए वीडियो
सीसीटीवी फुटेज न होता तो ऐसी क्रूरता के बारे में किसी को पता ही नहीं चलता। क्या कांग्रेस शासन में पुजारी को न्याय मिलेगा? वो भी एक कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ?

