हिंदुओं का धर्मांतरण लंबे समय से हो रहा है और ऐसे ही होता रहेगा क्योंकि हिंदू एकजुट नहीं, हिंदू अन्य कमजोर हिंदुओं का साथ नहीं देते उन्हें अपने साथ लेकर नहीं चलती... देखिए बापू बता रहे है कि कैसे कैसे षड्यंत्र रचकर भोले भाले हिंदुओं का धर्मांतरण होता है
बापू एक ऐसे उदाहरण है जो हिंदुओं के हित में काम करने के कारण शिकार हुए , बदनाम किए गए और लंबी यातनाओं के शिकार बने लेकिन इनकी कही बातों पर यदि हम ध्यान दें तो इन्होंने समाज को लगातार जागरूक किया , अनेकों हिंदुओं को विधर्मी बनने से बचाया और हिंदुओं को सतर्क किया उन्हें षड्यंत्रों से परिचित करवाए... लेकिन दुर्भाग्य की उन्हीं हिंदुओं ने षड्यंत्र के वश में आकर इन्हें अकेला छोड़ दिया , इन्हें अपमानित किया, गलत कहा..

