बॉलीवुड केवल अब सनातन के विरुद्ध कारू कर रहा है ऐसा नहीं है अपितु ये सुनियोजित तरीके से दशकों से हिंदू विरोधी जमीन ही तैयार करता आया है और सफल भी हुआ है.. लेकिन अब हिंदुओं को इस सच को समझना चाहिए और लगातार शेयर कर सच को सभी हिंदुओं तक पहुंचाना चाहिए
सत्य को समझो हिंदुओं और अपने धर्म, धर्मप्रेमियों, पंडित, पुजारी आदि का अपमान बिना सत्य जाने करना बंद करो.. हां कोई गलत है तो इसका विरोध करना है लेकिन सत्य समझकर..

