रजत शर्मा के सिग्नेचर शो में पीएम मोदी खुलकर गर्दा उड़ा रहे है, यक़ीनन मोदी विरोध में जले लोग न देखें, काली पड़ जाएगी।
पीएम मोदी ने कई पंच डायलॉग डिलीवर लिए है, पाकिस्तान से डर कर रहो, परमाणु ताकत है।
“ऐसी ताकत को मैं खुद लाहौर जाकर चेक करके आया हूँ जी, वहाँ के लोग कहने लगे हाय, बिना वीसा के आ गया”-पीएम मोदी। खैर
इस पूरे शो में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में कॉन्फ़िडेंट रहने के रहस्य को हल्के से कह गये, “शायद मैं नेशनल स्तर पर पहला ऐसा लीडर हूँ जो देश के 90 प्रतिशत ज़िलों में रात्रि प्रवास किया है, दरी पर सोकर निकला हूँ, मुझे ज़मीनी हालात मालूम है”
इसी में महत्वपूर्ण लाइन जोड़ते है कि ज़मीनी परिस्थितियों को अपने इनफार्मेशन से कम्पाइल करता हूँ तो मेरी नीतियाँ बनती है। मेरा कोई अकैडमी ज्ञान नहीं है, देश में प्रवास जीवन, लंबा मुख्यमंत्री कार्यकाल अनुभव से डिजाइन बनती है और मोदी की डिजाइन जरा लंबी होती है।
अर्थात् जितने भी तथाकथित सिफ़ोलॉजिस्ट आँकलन करके बतला रहे है न, पीएम मोदी अपने इनफार्मेशन सेक्टर से पूरा फीड बैक कंपाइल करके बैठें। उन्हें 4 जून क्या दे रहा है ज़मीन के हालचाल कैसे है अच्छे से पता है।
तभी तो कह रहे है कि विपक्ष सोच रहा है हम लड़ रहे हैं, लेकिन तीन चरण तक उन्हें किसी ने बताया कि आप 400 कैसे आयेंगी, डिफेंड कर रहे हो या अपना चुनाव लड़ रहे हो। मतलब में यहाँ तक ले आया हूँ।
स्टेप बाय स्टेप या कहे चरण दर चरण पीएम मोदी ने तय कर रखा है कि क्या, कब, कैसे करना है। विपक्ष पीछे पीछे दौड़ रहा है।
इस चुनाव में देखा होगा, पीएम मोदी जिस भी प्लेटफार्म से इंटरव्यू रिक्वेस्ट आ रही है सभी ने इंटरव्यू दे रहे है। एक दम में बाढ़ आ गई है।
कुछ लोग कहते है पीएम पद की गरिमा ब्ला ब्ला ब्ला।
अरे भाई, जैसे को तैसा है, कोई नैतिकता का भाव नहीं है, आपको पसंद नहीं है तो मत देखो। इसी पीएम को अमरीका रॉक स्टार, ऑस्ट्रेलिया मोदी द बॉस तमगा देते है।
बहुतेरे कहते है पीएम मोदी रोजगार पर बात नहीं करते है, छेनू गैंग की रोजी रोटी कैसे चल रही है सिर्फ मोदी। इन्हें विदेशों से फण्ड आता है, मोदी मोदी करने के लिए, कोई दिन या पल बिना मोदी बिताकर देख लें। यूँ लगेगा, शरीर से कुछ छूट गया है।
पीएम मोदी ने तो विदेश में बैठे जर्मन शेपर्ड को भी रोजगार दे रखा है, कितना बड़ा भक्त है। विथ आउट मोदी के रह नहीं सकता है। देश-विदेश में बैठें पीएम मोदी के बिनाह पर रोजगार पाये है साथ ही लोकप्रियता भी, पहले कौन जानता था।
#प्रोफेसरलेक्चर