नरेंद्र मोदी जी ने @narendramodi ने अपना आवासीय प्लाट गुजरात संगीत अकादमी को दान कर दिया है। इस जमीन पर संगीत अकादमी “नादब्रह्म” नाम से 16 मंज़िला इमारत बनाई जा रही है, इस इमारत में संगीत के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाएँ होगी, ये बिल्डिंग दुनिया में अपनी तरह की अनोखी बिल्डिंग होगी.
जितने लोग भी संगीत के विद्यार्थी या संगीत के शौकीन हैं उनके लिए यह बिल्डिंग एक स्वर्ग से कम नहीं होगी क्योंकि इस बिल्डिंग के हर एक फ्लोर पर हर एक तरह की संगीत की पुरी चीज मौजूद रहेगी।
नाद ब्रह्म कला केंद्र, जो आने वाले समय में संगीत कलाओं के ज्ञान का एक अनोखा केंद्र होगा. इसके निर्माण का मकसद भी अनूठा है. इस केंद्र में भारतीय संगीत कलाओं के ज्ञान को एक ही छत के नीचे संचालित किया जाएगा.
बता दें कि पीएम मोदी ने यह केंद्र बनाने के लिए अपना सरकारी प्लॉट मानमंदिर फाउंडेशन को दान में दिया है. इसमें पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली ने भी अपना प्लाट का दान किया था. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस कला भवन का शिलान्यास किया है.