सावधान!!! यदि एक बार नाम कट गया मतदाता सूची से तो बाद में नाम जुड़वाने के लिए जूते घिस जायेंगे पर नाम नहीं जुड़ पायेगा इसलिए अभी से चाही जाने वाली जानकारी जुटा कर तैयार रखें और BLO से खुद संपर्क कर आवश्यक पूर्ति करवा लेवें।कागज हाथ में लिए BLO एक दरवाजे से दूसरे दरवाजे जा रहे हैं ...एक ऐसी ही BLO से बात हुई....उनका अनुभव हमारे समाज की सच्चाई बता रहा था.....
बोले मुस्लिम इलाकों में एक घर जाकर खड़े होने भर की देर होती है, पूरा मोहल्ला इकट्ठा हो जाता है..लोग जागरूक हैं....यहां तक कि जिनका नाम छूट रहा है वो कॉल कर करके घर तक आ जा रहे हैं ....वो स्त्रियां जो बुर्का ओढ़े दुनिया से कटी मालूम देती हैं.....पूरी जानकारी दे रही हैं......इसके उलट अपने लोगों में door bell बजाओ तो बोल दे रहे हैं .....ये तो कोई टाइम नहीं है आने का, आगे हमारी दुकान पर चले जाओ, कल देख लेना आकर, फार्म छोड जाओ, बोला अपने लोगों को लग रहा है कि सरकार ने आदमी भेजा है....सरकार की गरज है और उस सरकारी आदमी की गरज है..
उदासीनता के कारण कहीं वोट कट गया तो बाद में हाथ मलते रह जाएंगे....! और वोट बानने से मतलब मात्र वोट डालने भर से नहीं है भविष्य में इसके आधार पर आपके समस्त कार्य हो पायेगे..सभी नागरिको से अनुरोध है कि BLO से मित्रवत व्यवहार करे और लोगों के नाम जुड़वाएं
।।जो जागत है सो पावत है।।
कॉपी
🙏🏻

