सरकार ने मोबाइल यूजर्स के लिए गाइडलाइन जारी की है, ये अपने आप में गंभीर बात है लेकिन लोग माने तब। जो बातें इस वीडियो में बताई गई है वो लगभग सभी वो व्यक्ति जानते है जो मोबाइल का प्रयोग करते है लेकिन बातें समझने के बाद भी उन बातों पर ध्यान नहीं देते ये चिंता का विषय है
सबकुछ जानते हुए भी लोग इन बातों पर ध्यान नहीं देते ये तो एक समस्या है ही लेकिन लोग अपने छोटे छोटे बच्चों का भी जीवन स्वयं अपने ही हाथों से बर्बाद कर रहे है और अधिक चिंताजनक है। सभी जानते है कि मोबाइल अत्यंत खतरनाक है लेकिन फिर भी वो अपने छोटे छोटे बच्चों को केवल इसलिए मोबाइल एडिक्ट बना देते है कि बच्चे शांत रहें....!मोबाइल इतना खतरनाक की अब सरकार को गाइडलाइन निकालनी पड़ी है....
November 22, 2025
0

