इस वीडियो में एक बंधु होटल में जाता है और अपनी मातृभाषा का सम्मान करता है। आजकल लोग अंग्रेजी का दामन ऐसे पकड़े हुए हैं मानों अंग्रेजी नहीं तो कुछ नहीं। लेकिन धीरे धीरे समय बदल रहा है और दुनिया सत्य को समझ रही है। अब जो लोग समझ चुके हैं उन्हें एक कदम आगे बढ़ना है और इस वीडियो में जैसे भाई ने अपनी भाषा को एक होटल में सम्मान दिया वैसे ही हम सबको अपनी भाषा को हर क्षेत्र में हर जगह सम्मान देना चाहिए और जहां जरूरी हो केवल वहीं अंग्रेजी का प्रयोग करना चाहिए... मानसिक गुलामों की तरह हर जगह नहीं..
भारतीय हैं, भारत में रहते हैं लेकिन अपनी भारतीय भाषा को छोड़ उन अंग्रेजों की भाषा को प्राथमिकता देते हैं जिन्होंने भारत को गुलाम बनाया, हमारे पूर्वजों पर अनवरत अत्याचार किए, देश को लूटा, संस्कृति को बर्बाद किया। माना अंग्रेजी का बहिष्कार नहीं कर सकते लेकिन क्या हर जगह इसका प्रयोग जरूरी है? अंग्रेजी कामवाली है इसे घरवाली ना बनाएं। काम थोड़ा कठिन जरूर हो सकता है परंतु प्रयास करके देखिए अच्छा लगेगा..