बड़े शर्म की बात है की एक मुसलमान आज हिंदुओं को उनकी धर्म की रक्षा के लिए ज्ञान दे रहा है। क्या बड़े बड़े हिंदू संगठनों को नहीं लगा की ऐसी हिंदू विरोधी बातें करने वाले नेताओं के विरुद्ध हिंदुओं को एकजुट कर सड़कों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करवाकर शक्ति प्रदर्शन करना चाहिए ताकि कोई भी नेता अपनी गंदी जुबान से गंदगी परोसने के पहले 100 बार सोचे? केवल हिंदू ही नहीं हिंदू संगठन भी सो रहे हैं 😞
एक सनातनी मुसलमान ने दिखाया सनातानी हिंदुओं को आइना, धर्म का इतना बड़ा अपमान फिर सब मौज में
March 15, 2024
0
राहुल गांधी ने कहा "जय श्री राम बोलते रहो और भूखे मर जाओ", राहुल के इस स्टेटमेंट का थोड़ा बहुत विरोध भी हुवा आवाजें उठी लेकिन इतनी कम की किसी को कुछ पता ही नहीं चला, वही यदि किसी नेता ने ऐसा ही स्टेटमेंट किसी अन्य पंथ , मजहब को लेकर दिया होता तो क्या होता ये सभी बहुत अच्छे से समझते हैं। क्या हिंदू और हिंदू संगठन इतने संवेदनाहीन या कहें इतने नपुंसक हो चूक हैं की लगातार कोई भी घटिया व्यक्ति उनके धर्म, आराध्य, संस्कृति पर हमला करे और उसका ढंग विरोध तक ना हो। क्या फायदा है कुकुरमुत्तों की तरह लाखों की संख्या में हिंदू संगठन होने का।