जुबैर और प्रोपेगैंडा वादियों ने बड़ी चालाकी से पुलिस अफसर द्वारा लात मारने वाला वीडियो ट्रिम करके चला दिया । जबकि पूरे वीडियो को ध्यान से देखें तो पाएंगे कि पुलिसकर्मी बार बार सड़क पर जाम लगाते नमाजियों को हटाने के लिए उनसे कहा रहा है, धक्का देकर हटा रहा है
पर बगल में एक बड़ी मस्जिद होने के बावजूद नमाजी बड़ी ढिठाई से न केवल सड़क पर नमाज पढ़ रहे है बल्कि हटाने के बावजूद वापिस सड़क घेर रहे । हैऐसी रोड जिसपे जबरदस्त ट्रैफिक का दवाब हो और भगवान न करे कोई बेकाबू वाहन आ जाये या दुर्घटना हो जाये तब किसी भी प्रकार के हादसों के लिए यही लोग उसी पुलिस वाले कि गलती निकालेंगे
भरी दुपहरी जब बच्चे महिलाएं व अन्य लोग अपने कामो से वापिस आते या काम पर जा रहे होते है। कोई मरीज एम्बुलेंस में होता है या किसी की बस या ट्रेन छूट रही हो तब सड़क घेर कर की गई इबादत न केवल गलत है बल्कि अन्य लोगो के संवैधानिक अधिकारों का भी हनन है
पुलिस कर्मी को तो सस्पेंड कर दिया गया।पर जो लोग सड़क घेर कर अवैध रूप से नमाज पढ़ रहे है साथ ही पुलिस वाले को मारने पीटने के लिए बोल रहे है उनके खिलाफ कब कार्यवाही होगी
आज यदि देश के जागरूक राष्ट्रवादियों ने इस मामले को इग्नोर किया तो भविष्य में इसके दुष्परिणाम देखने मिल सकते हैं। इन्हें सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण करने से कोई रोकने के लिए आगे नहीं आएगा।