रतलाम से सेकुलर जेहाद का मामला सामने आया जहां सेकुलर भय्यू और जेहादी रेहान जब्बार ने रतलाम में पूजा पाठ करने वाले अवधेश त्रिवेदी पर चाकू से हमला किया, पुजारी की बुजुर्ग माँ के साथ भी मारपीट और घर में तोड़फोड़ की। जानकारी के अनुशार जेहादी लोग पुजारी जी की बेटी को परेशान कर रहे थे और अगवा करने का भी प्रयास किया।
MP पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए और पकड़कर जुलूस लगवा रही है, वीडियो में देखा जा सकता है को पकड़े जाने के बाद वो कह रहे हैं “अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है” पीढ़ियों की मांग है की दुष्टों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए ताकि ऐसी घटिया परवरिश करने वाले परिजनों को भी सबक मिले। हिंदुओं अपने बच्चों को संस्कार देकर हिंदू बनाओ और जेहादी मानसिकता से बचाओ अन्यथा ऐसे ही समाज कंटक बनेंगे और फिर पुलिस को अपना बाप बनाएंगे...
पुलिस के साथ हथकड़ी में दोनो बदमाशों को देखकर पुजारी की पत्नी ने रोरो कर पुलिस से लगाई गुहार
आंखों में आसू लिए रोते हुए पुजारी की पत्नी ने कहा कि मैंने वह हादसा कैसे देखा में जानती हुं। रात भर मेरा पति यहां चाकू खाता रहा। किसी ने नहीं सुनी.... मैं अकेली यहां चिल्लाती रोती रही। मैंने गेट जरा सा अपने पति को बचाने के लिए खोला तो इन गुंडों ने मुझ पर अटैक किया। मेरे कपड़े फाड़ दिए और मेरे को धमकी दे रहे थे। हम लोगों को अगर तुम्हारी बेटी नहीं मिली तो मैं तुम सबको मार डालूंगा। मेरा बेटा अंदर खिड़की में से चिल्लाता रहा मेरे पापा को बचा। किसी ने भी नहीं सुनी। कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। पैदल चलते हुए दोनों बदमाश पुलिस की गिरफ्त में कहते चल रहे थे ...अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है।
ये था मामला
शहर के बिचलावास निवासी अवधेश त्रिवेदी मेहताजी का वास क्षेत्र स्थित श्री जैन श्वेतांबर कबीर साहब मंदिर के पुजारी हैं। पुजारी की बेटी से एक तरफा प्यार के चलते हिस्ट्रीशीटर भय्यू ऊर्फ यश मराठा सोमवार-मंगलवार की रात करीब 2 बजे अपने साथियों के साथ उनके घर में घुसा और दरवाजा तोड़कर पुजारी पर चाकू से हमला कर दिया था। धमकी दी की अगर तुम्हारी बेटी मुझे नहीं मिली तो जान से खत्म कर दूंगा। पुजारी ने अपनी बेटी को ग्वालियर में अपने परिवार के सदस्यों के यहां भेज दिया था। इसी से नाराज होकर बदमाश भय्यु ने पुजारी व उनके परिवार पर हमला कर दिया था। बदमाशों ने पहले घर में तोड़फोड़ की। इसके बाद त्रिवेदी सहित उनकी बुजुर्ग मां के साथ जमकर लात-घूसों से मारपीट की।

