क्या आप जानते हैं भारत में जमीन का सबसे बड़ा मालिक कौन है? क्या कोई बड़ा उद्योगपति जैसे टाटा, अंबानी, अदानी है? नहीं। भारत में सबसे बड़ा जमीन का मालिक तो खुद भारत सरकार ही है, लेकिन उसके बाद जो 2 बड़े मालिक हैं उनकी जानकारी भी आपको होनी चाइए... और उसके साइड इफेक्ट पर आपको विचार करना चाहिए.. और ये दोनों इतने बड़े कैसे बने कांग्रेस कि मेहरबानी से ये भी समझिए..
भारत में सबसे ज्यादा जमीन भारत सरकार के पास है. सरकार केे पास जितनी जमीन है उससे छोटे दुनिया के लगभग 50 देश है. गवर्नमेंट लैंड इनफॉरमेशन सिस्टम केे आंकड़ों की मानें तो साल 2021 तक भारत सरकार लगभग 15,531 स्क्वायर किलोमीटर जमीन की मालिक थी. फिलहाल येे जमीन 51 मंत्रालयों और 116 पब्लिक सेक्टर कंपनियों के पास है.
दूसरा सबसे बड़ा मालिक कौन
बता दें भारत में जमीन का दूसरा सबसे बड़ा मालिक कैथोलिक चर्च इंडिया है. जो देेश में हजारों चर्च, ट्रस्ट चैरिटेबल, सोसायटी, स्कूल, कॉलेज और अस्पताल संचालित करता है. दरअसल 1972 में आए इंडियन चर्चेज एक्ट के बाद कैथोलिक चर्च को बड़े पैमाने पर जमीन मिली. इसकी नींव ब्रिटिश हुकूमत द्वारा ईसाई धर्म का प्रचार करनेे केे लिए रखी गई थी. एक रिपोर्ट के अनुसारे फिलहाल कैथोलिक चर्च के पास एक लाख करोड़ रुपए की जमीन मौजूद है.
तीसरे नंबर पर किसका नाम
भारत में जमीन का तीसरा सबसे बड़ा मालिक वक्फ बोर्ड है. मीडियम की रिपोर्ट के अनुसार वक्फ बोर्ड के पास 6 लाख सेे ज्यादा चल-अचल संपत्तियां हैं. कहा जाता है इसमें से ज्यादातर संपत्तियां उन्हें मुुस्लिम शासनकाल के दौरान मिली थीं.
बता दें 1954 के वक्फ एक्ट के तहत बना वक्त बोर्ड एक स्वायत्तशासी संस्था है. जो देश में हजारों मस्जिद, मदरसा, कब्रगाहों का संचालन करता है.
कहने को तो देश का बहुसंख्यक हिन्दू है लेकिन जमीन के मामले में हिंदू संस्था, मंदिर बोर्ड आदि टॉप 3 में भी नहीं है...

