राम मंदिर को खत्म कर देंगे, मोदी के DNA पर शक, ब्राह्मणों को अपशब्द
January 25, 2024
1
भारत में लोकतंत्र है, संविधान (सम विधान) है, अभिव्यक्ति की आजादी है, ना जाने क्या क्या है और इन्हीं की आड़ में कुछ लोग जो मर्जी कर सकते हैं , जो मर्जी बोल सकते हैं लेकिन इनपर कार्यवाही नही होती। राम मंदिर जिसकी अभी प्राणप्रतिष्ठा हुई ही है उसे हटाने की बात कर सकते हैं, प्रधानमंत्री के DNA पर शक होने की बात कर सकते हैं, ब्राह्मणों को तो गाली कोई भी दे सकता है.. देख लीजिए इस महानुभाव को कितने अच्छे तरीके से अभिव्यक्ति की आजादी का लाभ उठा रहा है .. वैसे ध्यान रहे आम जनमानस के लिए ऐसे अधिकार नहीं होते हैं ...ऐसे लोगों पर कार्यवाही ना होना इनकी हिम्मत को बढ़ावा देना है। आज ये एक बोल रहा है फिर सब बोलेंगे और कोई इन्हें रोकने वाला नहीं होगा। ऐसे लोगों का हिंदुओं को एकजूतन विरोध करना चाइए तभी प्रशासन इनपर कार्यवह करेगा क्योंकि प्रशासन स्वत संज्ञान केवल उन मामलों में लेता है जहां कोई इनके अपने विशेष समुदाय की बात आती है, उनके विरुद्ध कोई छोटा मोटा सा कांड हो जाता है। हिंदुओं की तो कोई खास वैल्यू है ही नहीं।
Why media releasing such anti national videos?
ReplyDelete