ये वीडियो जिसने भी बनाया वो प्रशंसा का पात्र है क्योंकि पहली बार शायद किसी ने राहुल गांधी को लेकर इतनी गंभीरता से विचार किया है जो आवश्यक है... इसमें एक बात बिल्कुल सटीक है कि जैसे गौरी को 16 बार हराकर भी चौहान उसका कुछ ना बिगाड़ पाए लेकिन गौरी ने बस एक बार हराकर भारत को लूट लिया और मुगल काल का आगाज कर दिया...
अब राहुल पर विचार करें, गंभीरता से विचार करें और सोचें कि यदि हमारी गलती या वोट ना डालने का आलस्य या किसी भी कारण से यदि एक बार भी वो जीत गाय तो क्या होगा? विचार कीजिए गंभीरता से...एक और हार नहीं चाहिए जो पृथ्वीराज को गौरी से मिली जिसके कारण हमारी पूर्वजों को अपने ही देश में नर्क झेलना पड़ा

