एक ज़माने में सफलता के आसमान में उड़ने वाले जेट एयर के मालिक नरेश गोयल जेल में कितने टूटे हुए और असहाय दिख रहे हैं।उन्होंने अदालत से कहा है कि उनकी सारी उम्मीदें टूट चुकीं हैं, इससे बेहतर है कि वो जेल में ही मर जाएँ।
हमने उनके अच्छे दिन भी देखे हैं और अब ये तस्वीर भी देख रहे हैं।
इस तस्वीर से सीख लीजिए कि कभी भ्रष्टाचार ना करिए कभी पब्लिक के पैसे खाने की मत सोचिए कभी घोटाले करने के बारे में मत सोचिए नहीं तो समय का पहिया ऐसा रोंद देता है कि वह व्यक्ति कुचला जाता है जैसा आज यह कुचला गया है
समय के चक्र से उलझिए मत। इस धन दौलत, शोहरत और ताक़त को अपना समझने की भूल ना करें, याद रहे कि नरेश गोयल बैंक लोन डिफॉल्टर है और इस धन से उन्होंने विदेशों में अवैध प्रॉपर्टी खरीदी थी, जेट एयरवेज पिछले 5 वर्षों से बंद है और उनके प्लेन एक विदेशी कम्पनी के पास गिरवी है। अर्श से फर्श पर आने में समय नहीं लगता!