बिहार के वैशाली में एक हिंदू युवक की हत्या कर दी गई। उसे मार कर पेड़ पर टाँग दिया गया। आरोप है कि उसने एक मुस्लिम युवती से प्रेम विवाह किया था, इस कारण उसकी हत्या कर दी गई। वो 10 दिन पहले ही घर लौटा था। मृतक की पहचान बहुआरा गाँव के निवासी सत्यनारायण चौधरी के बेटे संतोष कुमार के रूप में हुई है। उसे प्रेम विवाह करने की वजह से मार दिया गया।
ये घटना वैशाली जिले के पातेपुर थाना इलाके के बहुआता गाँव की है। इसी गाँव के आम के पेड़ पर संतोष नाम के युवक का शव लटका मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुँची और जाँच-पड़ताल में जुट गई।
संतोष की हत्या से आक्रोशित लोगों ने पातेपुर-समस्तीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संतोष का प्रेम प्रसंग पिछले तीन साल से पोखरा गाँव के शौकत अली की 20 साल की बेटी मोसरत खातून से चल रहा था। मोसरत तीन माह पहले वैशाली से भागकर दिल्ली चली गई थी। वहाँ दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर ली थी। इसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज भी किया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि संतोष शौकत के घर गाय दुहने जाता था, इसी दौरान उसके मोसरत से प्रेम संबंध स्थापित हो गए थे।
मोसरत जब भागी थी, उस मामले को लेकर पातेपुर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था। दिल्ली में शादी करने के बाद 10 दिन पहले ही संतोष और मोसरत गाँव लौटे थे। इसके बाद पुलिस ने न्यायालय के समक्ष 164 का बयान दर्ज कराया था। और लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया था।
पुलिसिया कार्रवाई के बाद अब संतोष का शव पेड़ से लटका मिला है। इस बारे में महुआ के एसडीपीओ सौरभ सुमन ने मीडिया से बताया है कि पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जाँच शुरू कर दी गई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि संतोष के ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या कर दी।
जय श्री🙏 राम
ReplyDeleteभाई अब तो समझो भाई चारे की मंसिकता
जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम हर हर महादेव
ReplyDeleteJai shree Ram ,,,,, 🙏
ReplyDeleteजय हिन्द जय भारत.
ReplyDeleteजय श्री राम🚩
ReplyDeleteइन पढ़ी लिखी लड़कियों के पास नाक नहीं होता तो गुह ,,(पाखाना) भी खाती।
ReplyDeleteधन्य है ऐसी लड़कियों
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
ReplyDelete🙏🚩🇮🇳🔱🏹🐚🕉
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
*🙏🚩 🇮🇳 वंदेमातरम 🇮🇳 🚩🙏*
*🙏🚩🔱जयमहाकाल 🔱 🚩🙏*
*🙏 ⚜ 🚩 सनातन सर्वश्रेष्ठ ⚜🙏* 🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🙏🚩🇮🇳🔱🏹🐚🕉
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
*🙏🚩 🇮🇳 वंदेमातरम 🇮🇳 🚩🙏*
*🙏🚩🔱जयमहाकाल 🔱 🚩🙏*