𝐁𝐈𝐆 𝐁𝐈𝐆 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆 𝐍𝐄𝐖𝐒
सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य चुनाव आयुक्त 'CEC' और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति वाले नए कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. कांग्रेस नेता "जया ठाकुर" ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट से नए कानून पर रोक लगाने की मांग की थी.
10 जनपथ और वामपंथी Ecosystem के एजेंट मोदी सरकार की हर कानून पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर कूच कर जाते हैं, इन्हें हर बात में दिक्कत है.
लोकतंत्र में संसद की अपने महत्वता होती है और यह नालायक विपक्ष हर बार सांसद को नीचा दिखाने के लिए कोर्ट चले जाते हैं
उनकी नजर में हर वह काम गलत है जो मोदी सरकार करती है
अरे मूर्ख हो मोदी को इस देश की जनता ने चुना है और इस देश की जनता के प्रति मोदी जिम्मेदार है न की सुप्रीम कोर्ट और तुम
बहरहाल अगर गाल लाल हो गए हैं तो बरनोल लगाइए