आज अयोध्या में भी दीये जलाए जाएँगे। अयोध्या में जलाए जाने वाले 11 लाख दीयों में मुख्य मंदिर से लेकर हनुमानगढ़ी, सरयू के घाटों समेत प्रत्येक घर में जलाए जाएँगे। इसके लिए घरों में दियों का वितरण भी किया गया है। यह दीये शाम को जलाए जाएँगे। इसके अलावा पूरे देश भर में भी हर हिन्दू घर में दीपक प्रज्वलित कर दीपावली मनाई जाएगी।
सियावर रामचंद्र जी जय "33000 दीपों से जगमगाया जयकार" गिनीस बुक और वर्ल्ड रिकॉर्ड
January 22, 2024
0
अयोध्या समेत पूरे विश्व में प्राण प्रतिष्ठा की धूम है, एक तरफ अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हो रहा है तो दूसरी तरफ विश्वभर में अलग अलग कार्यक्रम चालू हैं। इसी बीच चंद्रपुर, महाराष्ट्र में एक अदभुद रिकॉर्ड बनाया गया है जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुवा हैं। महाराष्ट्र के चंद्रपुर के चंदा क्लब ग्राउंड में 33,258 दियों से ‘सियावर रामचंद्र की जय’ लिखा गया।