नूर आलम ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक हिंदू महिला का यौन उत्पीड़न किया और शादी का लालच देकर उसे जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया। आरोपी ने पीड़िता को शादी का प्रस्ताव देकर बहला-फुसलाकर यौन उत्पीड़न किया और उसे जबरन धर्म परिवर्तन के लिए विवश किया। कुशीनगर पुलिस ने उसे 11 जनवरी को सख्त कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया... लेकिन 👇
समझ में यह नहीं आता की कैसे हिंदू महिलाएं इन जेहादियों की आसान शिकार बन जाती है आखिर क्यों एक जिहादी के शादी के झांसे में आकर हिंदू महिलाएं अपना शरीर, अपनी अस्मिता उनके हवाले कर देती है! समस्या केवल जिहादी नहीं बल्कि हमारी हिंदू महिलाओं के पास धर्म ज्ञान और संस्कारों का अभाव है। हम जिहादियों को नहीं सुधार सकते लेकिन अगर हम चाहे तो अपनी बहन बेटियों को अपने बच्चों को उचित धर्म ज्ञान तथा संस्कार देकर जिहादियों से बचा सकते हैं... लेकिन यह सब करे कौन?
साभार

