सोमनाथ से अयोध्या तक तो हम पहुंच गए लेकिन अब भी बहुत कुछ बाकी है... अयोध्या तक पहुंचने में 500 वर्ष लगे हैं लेकिन सफलता मिली है क्योंकि धर्म हमारे साथ है, ऐसे ही ये संघर्ष लंबा होगा , चलता रहेगा इसलिए हमें तो संघर्षरत रहना ही हैं साथ ही हमें अपने पीछे अपनी पीढ़ियों को भी तैयार करके जाना है
ना अयोध्या पहला है, ना मथुरा आखरी होगा...
December 19, 2023
0
दुनिया में अनेकों संस्कृतियां रहीं , जिनपर आक्रमण हुए और एक समाप्त हो गई लेकिन एक ऐसी संस्कृति है जिसपर सभी संस्कृतियों पर जितने आक्रमण हुए उसे अधिक आक्रमण अकेले पर हुए लेकिन वो आज भी खत्म नहीं हुई अपितु अब पुनः पूरी दुनिया पर अपना वर्चस्व स्थापित करने को आगे बढ़ रही है....👇देखिए वीडियो और संकल्प लीजिए की इस संस्कृति के लिए हम जो कर सकेंगे वो तो करेंगे ही साथ ही अपनी आने वाली पीढ़ियों को भी तैयार करके जायेंगे