भारत की मीडिया दो-तीन दिन से चुनाव में व्यस्त है इसलिए हमास फिलिस्तीन और इसराइल खबर से गायब है
लेकिन इसराइल ने खतरनाक तरीके से अब गाजा पट्टी पर हमला बोला है
दरअसल कतर में अमेरिका सऊदी अरब कतर और हमास के और इजरायल के प्रतिनिधियों के बीच में बैठक थी जिसमें बचे हुए बंधकों को रिहा करने की बात थी
फिर हमास के प्रतिनिधि के पास कोई फोन आता है और मीटिंग में हमास का प्रतिनिधि कहता है कि अब बाकी के बंधक जिंदा है कि मारे जा चुके हैं हमें नहीं पता
यानी कि वह सीधा यह कहना चाहता है कि बाकी के बचे बंधकों को हमास ने यानी हमने मार दिया है
इसराइल ने तुरंत अपने प्रतिनिधियों को कतर से वापस बुला लिया और चार गुनी ताकत से गाजा पर बम गिराना शुरू कर दिया अमेरिका ने उसे स्टील के बने सुरंग को ध्वस्त करने वाले 900 टन के सैकड़ो बम भेजे हैं और पूरा गाजा और वेस्ट बैंक के भी तमाम शहरों को इसराइल अब ध्वस्त कर रहा है
तीन दिन में इतनी तबाही मचा दिया कि अब अमेरिका को भी कहना पड़ा कि अब हमले बंद कर दो लेकिन इसराइल ने कहा कि जब तक हमास का खत्म नहीं होगा जब तक याहिया सिनवार सरेंडर नहीं कर देता तब तक हमले जारी रहेंगे