प्रधानमंत्री मोदी की ने कुल 9 संकल्प बताए और देशवासियों से उन्हें सफल बनाने हेतु आग्रह किया, आप भी उन 9 संकल्पों को सुनिए और उन्हें सफल बनाने में सहयोग कीजिए क्योंकि ये संकल्प केवल किसी व्यक्ति, किसी राज्य, जाती या धर्म के लिए नहीं अपितु सभी भारतवासियों के लिए आवश्यक हैं ताकि भारत का भविष्य उज्वल बने , भारत में हर तरफ समृद्धि हो। 👇 सुनिए संकल्प
इन संकल्पना को पूरा करने के लिए यदि सभी देशवासी प्रतिबद्ध हो जाए तो भारत पूरे विश्व में सबसे हर मामले में आगे होगा और देश की समस्त जनता खुशहाल होगी हमारे आने वाली पीढियां के लिए एक महान भारत का उदय होगा। भारत हर क्षेत्र में आगे होगा, गरीबी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारों जैसी हर समस्याओं का अंत हो जाएगा।
भारतीयों के बीच विदेशों में शादी को लेकर बढ़ते क्रेज को देखते हुए पिछले दिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से भारत में ही शादी करने की अपील की थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ये 9 संकल्प कौन-कौन से है:-
【1】पानी की बूंद-बूंद बचाइए और जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करिए।
【2】गांव-गांव जाकर लोगों को डिजिटल लेन देन के प्रति जागरूक करिए।
【3】अपने गांव, शहर, मोहल्ले को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने के लिए काम करिए।
【4】जितना हो सके आप लोकल को, स्थानीय प्रोडक्ट को प्रमोट करिए, मेड इन इंडिया उत्पादों का ही प्रयोग कीजिए।
【5】जितना हो सके, पहले अपने देश को देखिए, अपने देश में घूमिए।
【6】प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करिए।
【7】मिलेट्स यानी श्री अन्न को अपने जीवन में शामिल करिए, इसका खूब प्रचार-प्रसार करिए।
【8】फिटनेस योग हो, स्पोर्ट्स हो, उसे भी अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाइए।
【9】 कम से कम एक गरीब परिवार का संबल बनिए, उसकी मदद कीजिए। ये भारत में गरीबी दूर करने के लिए जरूरी है।
*पिछले दिनों मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चिंता जताई और कहा कि भारत के लोग अगर विदेश की जगह देश में ही शादियां करते हैं तो देश का पैसा भीतर रहेगा और अर्थव्यवस्था को मजबूती भी मिलेगी।*