मनुष्य ऐसे अनेकों कर्म करता रहता है जो उसे नहीं करने चाहिए और वह ऐसे कम इसलिए करता है क्योंकि उसे धर्म का ज्ञान नहीं है और वह यह नहीं समझता कि जो कर्म वह कर रहा है उसके अच्छे बुरे परिणाम उसे भुगतने ही होंगे। इस चलचित्र के माध्यम से इसे बनाने वाले नहीं यही समझाने का बहुत सुंदर प्रयास किया है 👇 वीडियो देखें और अधिक से अधिक शेयर करें
मनुष्य बिना ज्ञान के अपनी मर्जी से कुछ भी करता है, वो दूसरों का फायदा उठात है लेकिन जब उनके दुष्परिणाम सामने आते हैं तक बहुत देर हो चुकी होती है और पूरी जिंदगी प्राश्चित में निकल जाती है। इसलिए मनुष्य को चाहिए की वो धर्म ज्ञान प्राप्त करे और जीवन को सही तरीके से जीने का प्रयास करे ताकि जीवन सुख पूर्वक व्यतीत हो सके...