‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर के उन्हें राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने का न्योता दिया। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा की जाएगी।
हर तरफ अंग्रेजी तारीख को प्रचारित किया जा रहा है जबकि प्रभु को प्राणप्रतिष्ठा का मुहूर्त हिंदू पंचांग के आधार पर कुर्म द्वादशी "पौष शुक्ल द्वादशी" को निश्चित किया गया। दुर्भाग्यपूर्ण है की ट्रस्ट से लेकर VHP तक और सभी बड़े बड़े संतानियो तक तारीख को प्रचारित करने में व्यस्त हैं जबकि सबको उस तिथि को प्रचारित करना चाहिए जो इस महान दिवस के लिए पंचांग से सुनिश्चित की गई है।
यदि आप भी सहमत हैं की हां अंग्रेजी तारीख नहीं तिथि के अनुशार ही हम महत्वपूर्ण तिथियां को याद करेंगे तो आप भी ध्यान दें और प्रचारित करें को भव्य राम मंदिर में प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा "कुर्म द्वादशी" पौष शुक्ल द्वादशी 2080 को होगी।
बोल सियावर राम चंद्र की जय
जय श्री🙏 राम
ReplyDeleteहर हर महादेव
☑️☑️☑️
ReplyDeleteजय श्री राम जय जय श्री राम
ReplyDeleteजय श्री राम जय हिंदू राष्ट्र
ReplyDeleteधर्मानुसार तर्क के साथ जो बातें आप आदरणीय जी ने कही है उस पर सभी सनातनी हिंदू धर्म गुरुओं को विचार करने और समझने की जरूरत है, हमे हिंदी माह, दिन तिथि का उपयोग करना होगा तभी भारत हिंदू राष्ट्र बनने और विश्व समुदाय भी समझेगा ओर पंचाग के महत्व को रेखांकित कार्य है इस पर सभी सनातनी धर्म गुरुओं को विचार करना ही होगा
ReplyDeleteJai shree Ram 🙏
ReplyDelete