देखिए कांग्रेस शासित राजस्थान के मंत्री का अट्टहास और बेटियों का दर्द
राजस्थानी नहीं देश भर में कहीं के भी मर्द यदि कांग्रेस के इस वक्तव्य से सहमत है और उसे वोट देते हैं तो यह समझा जा सकता है कि शायद वह बलात्कार को मर्दानगी मानते हैं और यदि उनकी बच्चियों के साथ कभी ऐसा कुछ होता है तो वह इसे मर्दानगी का एक नजराना समझ कर खुश होंगे।
बहन बेटियां माताएं बहने वह भी अगर इस वीडियो को देखने के बाद कांग्रेस को वोट दे रही हैं तो शायद उन्हें बलात्कार पसंद है ऐसा माना जा सकता है।
बात केवल राजनीति की नहीं हमारी बहन बेटियों की है जिस पार्टी का मंत्री सदन में खड़ा होकर बलात्कार पीड़ितों का इस प्रकार मजाक उड़ाता है उस पार्टी की मानसिकता क्या होगी यह समझना इतना मुश्किल भी नहीं और ऐसी पार्टी को सत्ता में बिठाना यानी अपनी बहन बेटियों माताओं बहनों की इज्जत खुद अपने हाथों से लुटाने जैसा है।
दुर्भाग्य है मेरे देश का कि ऐसे नीच किसम के नेता देश के साधनों में पहुंचते हैं और ऐसी घटिया और गंदी बात करने के बाद भी वह खुलेआम घूमते हैं। इस प्रकार के अनेकों ऐसे नेता हुए जिन्होंने बलात्कार को जस्टिफाई किया है लेकिन इस देश की दुर्दशा जिसने ऐसे नेताओं को फिर भी वोट दिया है तो क्या उन्हें अपनी बहन बेटियों के बलात्कार में खुशी महसूस होगी ऐसा मानना गलत है?
साउथ की फिल्म का यह एक छोटा सा डायलॉग जरुर देखें और ए डायलॉग बिल्कुल सही बैठता है कि नेताओं को अपने सर पर बैठाने वाली जनता भी कोई कम नहीं है, हर अपराधों के पीछे असल अपराधी वो जनता ही है जो थोड़ी सी लालच, थोड़े से पैसों जातिवाद आदि के लिए बिक जाती है।