पूरे नॉर्थईस्ट स्टेट ईसाई बहुसंख्यक हो चुके हैं। मिजोरम तो 100% हिंदुमुक्त हो चुका है। सभी बीजेपी विरोधी हिंदू भाइयों को इस अदभुत घटनाक्रम की बधाइयां।
ऐसी और बधाइयों के लिए हिंदुविरोधी दलों को वोट देते रहिए।
पहले छोटी छोटी लालच में आकर उल्टी सीधे सरकार चुनकर जलने को तैयारी करो और फिर जब जलाए जाओ तो संघ Bjp को गाली दो बस यही तो काम है न हिंदुओं का? लेकिन इससे क्या होगा? क्या वो सब हम वापस पा लेंगे जो खुद अपने ही हाथों से लुटाए हैं?
जरा सोचिए हमारा वोटिंग % क्या होता है?
सोचिए की हम कैसी कैसी हिंदू विरोधी सरकारों को वोट देकर अपना बाप बनाते हैं?
सोचिए हम कैसी छोटी छोटी लालच के वशीभूत हो हमें खत्म करने वालों को शक्ति देते हैं।
और फिर वो लोग उसी शक्ति से जेहादियों, वामियोँ, मिशनरियों का पोषण करते हैं और हमारा खत्म स्वत ही हो जाता है।
अब भी समय है सब ठीक हो सकता है बस पहले हम ठीक हो जाएं, सत्य को ठीक से समझने का प्रयास करें और वोट की शक्ति को पहचानें, चुनावों के पहले अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक करें, 18 वर्ष के होते ही वोटर लिस्ट में नाम डलवाएं, और वोटिंग के दिन वोट डालने हर हाल में जाएं, अनिवार्य रूप से जाएं।
बाकी साधारण जीवन में राजनीति को समझने का प्रयास भी करें क्योंकि राजनीति को समझे बिना सही चुनाव नहीं कर पाएंगे और गलत चुनाव से आपका और आपकी पीढ़ियों का भविष्य बर्बाद होना तय है, इसके अनेकों उदाहरण हम अब भी देख सकते हैं.. इतिहास में तो इसके अनेकों उदाहरण हैं ही।
जय श्रीराम 🏹🚩
ReplyDeleteहर हर महादेव 🔱
जय सनातन धर्म संस्कृति की 🚩🚩🚩